बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन कई फिल्मों में अपने बोल्ड किरदार निभाए हैं. इन दिनों विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म ‘शकुंतला देवी’ को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब वह अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में आई हैं.
दरअसल विद्या बालन की एक बोल्ड फोटोशूट की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो को यूजर्स जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.
विद्या बालन पहली बार फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर पर साल 2011 में नजर आई थीं. इसके बाद साल 2015 में तो उन्होंने न्यूड होकर फोटोशूट कराया था. विद्या बालन अपनी इन तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियों में आई थीं.
विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘शकुंतला देवी’ की बात करें तो वह इस मूवी में ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी के रोल में नजर आएंगी। ये एक बायोपिक फिल्म है.