बाॅलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) हमेशा ही अपने किरदार को जीती हैं और उन्हें इसलिए जानी भी जाती हैं। अभी के दौर की सक्षम और समर्थ अभिनेत्रियों में शामिल विद्या की फिल्म ‘शेरनी’ (Sherni) अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है। पिछले साल शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) के बाद विद्या की यह दूसरी फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है, ऐसा वे कई मौकों पर कह चुकी हैं। आइए जानते हैं आखिर क्यों शेरनी को अपने लिए खास कहती हैं विद्या बालन।
फिल्म शेरनी में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर के रोल में हैं, जो हिंदी सिनेमा में अब तक किसी एक्ट्रेस ने नहीं निभाया। इस पर विद्या कहती हैं कि हिंदी सिनेमा में उस तरह की फिल्म नहीं बनी है, जिसमें वन विभाग को दर्शाया गया है। इस वजह से फिल्मों में हमने फीमेल ऑफिसर नहीं देखी हैं। उन्होंने कहा कि अगर इससे पहले इस मुद्दे पर फिल्में बनतीं, तो कोई न कोई अभिनेत्री करती ही, पर जब बनी ही नहीं तो किसी के निभाने या नहीं निभाने का सवाल कहां उठता है।
अपने किरदार को लेकर विद्या बालन कहती हैं कि इसके लिए वो फॉरेस्ट ऑफिसर्स से मिली थीं। उनसे समझना चाहती थीं कि उनकी किस तरह की ट्रेनिंग होती है। उनकी पढ़ाई क्या होती है। किस तरह की पोस्टिंग होती हैं और किस तरह की दिक्कतें आती हैं। उन्होंने कहा कि चलन ऐसा है कि इस तरह के जॉब्स में औरतें बहुत कम रही हैं। ऐसी जॉब्स में खतरा तो है ही, शारीरिक रूप से भी बहुत स्ट्रॉन्ग होना पड़ता है, लेकिन मैंने पाया कि बहुत सारी फीमेल ऑफिसर्स हैं और जंगल में पोस्टिंग लेती हैं, जो बहुत मुश्किल पोस्टिंग होती हैं और कभी नक्सल एरिया में भी उनकी पोस्टिंग हो जाती है, लेकिन वो हर प्रॉब्लम को बहुत अच्छे से हैंडिल कर लेती हैं। बाॅलीवुड की शेरनी कहती हैं कि फिल्म को करने में थोड़ी बहुत परेशानी तो जरूर हुई, पर मजा इतना आया कि सब कम पड़ गया।
बता दें कि शेरनी भले ही जंगलों में शूट हुई है, लेकिन विद्या के लिए यह यादगार अनुभव रहा। अपना अनुभव शेयर करती हुईं विद्या कहती हैं सच बताऊं, इतना सुकून मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया। इस फिल्म में दिक्कतों की मैं बात कर ही नहीं सकती। जंगल में शूट कर रहे थे। माहौल इतना अच्छा था। दरअसल, एमपी टूरिज्म और फॉरेस्ट मिनिस्ट्री दोनों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।
विद्या बालन ने अपने करियर में अपने किरदारों के साथ कई प्रयोग भी किये हैं। तरह-तरह की भूमिकाएं की हैं। उन्हें सबसे मुश्किल किरदार द डर्टी पिक्चर की सिल्क का लगता है, जिसकी विद्या ने वजह भी बतायी-मैं जो भी फिल्म कर रही होती हूं, मुझे वही सबसे मुश्किल लगता है, क्योंकि मैं थोड़ी सी नर्वस हो जाती हूं। पर डर्टी पिक्चर सबसे मुश्किल किरदार था मेरे लिए, क्योंकि सिल्क और मुझमें बहुत फर्क था। मैं डर रही थी। मैंने अपने आप से कहा था कि बेबाकी के साथ अगर यह रोल नहीं कर सको, तो इससे अच्छा है कि करो ही मत। सिल्क बहुत बेबाक थी। पर थैंक गॉड, मैं ठीक से कर पायी और फिर इसके लिए मुझे इतना प्यार मिला। हालंाकि विद्या ने कहा कि शेरनी भी मेरे लिए उतने ही मायने रखती है। उन्होंने कहा कि एक बार देखिए तो लगेगा कि हमने कितना अच्छा काम किया है।