Vikram Vedha : ‘विक्रम’ को देख फिदा हुईं करीना कपूर, ऋतिक रोशन ने भी की सैफ की तारीफ
Bollywood Feature & Reviews

Vikram Vedha : ‘विक्रम’ को देख फिदा हुईं करीना कपूर, ऋतिक रोशन ने भी की सैफ की तारीफ

Vikram Vedha-Hrithik Roshan and Saif Ali Khan-Filmynism

आकांक्षा डामर, जयपुर।
एक अरसे से खबर थी कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान विक्रम वेदा का हिस्सा बनने जा रहे हैं। विक्रम वेदा की हिंदी रीमेक के लिए मेकर्स ने सैफ और ऋतिक के नाम की ऑफिशयल अनाउंसमेंट कर चुके हैं और इस फिल्म को विक्रम वेदा के तमिल डायरेक्टर पुष्कर गायत्री ही डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में सैफ आर माधवन और ऋतिक विजय सेतुपति के किरदार में दिखेंगे। सैफ अली खान को इस रूप में देखकर करीना कपूर व ऋतिक ने खूब तारीफ की है। तस्वीर शेयर करती हुई बेबो गर्ल ने लिखा, ‘पति… हमेशा से कहीं ज्यादा हॉट, और इंतजार नहीं कर सकती।’

बता दें कि फिल्म की हिंदी कास्टिंग के पहले शाहरुख खान और आमिर खान को अप्रोच किया गया था। मेकर्स चाहते थे कि शाहरुख खान इस फिल्म में क्रिमिनल वेधा का रोल प्ले करें, पर शाहरुख इंस्पेक्टर विक्रम का रोल करना चाहते थे, जो माधवन ने प्ले किया था और इसी रोल के लिए आमिर खान को भी अप्रोच किया गया था, पर स्क्रिप्ट में वे बदलाव चाहते थे। विक्रम वेदा तमिल में एक बहुत बड़ी सुपरहिट थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन चार अलग-अलग अवतार में दिखेंगे उनका किरदार बनारसी लड़के का है। उन्हें ऐसी कॉस्ट्यूम्स दिए जाएंगे, जिसमें वह एक बनारसी युवा नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन भी तय हो चुकी है, जिसकी शूटिंग मुंबई लखनऊ बनारस और यूपी में करने की योजना है। मेकर्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी और यह 30 सितंबर 2022 को रिलीज की जाएगी।

फिल्म में सबसे पहले ऋतिक रोशन के किरदार का पोस्टर रिलीज करा गया था, जिसमें वह एक गैंगस्टर के अपीरियंस में नजर आए। हाल ही में सैफ अली खान का भी लोग आ चुका है जो एक कॉर्प के किरदार में दिखेंगे। अपने पहले लुक में सैफ रफ एंड टफ अवतार में दिख रहे हैं रितिक रोशन ने ही अपने इंस्टाग्राम पर सेफ् के फस्र्ट लुक से लोगों को इंटरव्यूज करवाया। फोटो में सेफ व्हाइट टी शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं उनके हाथ में घड़ी और आंखों पर चश्मा है और वह इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। ऋतिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है विक्रम मैं सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक के साथ काम कर रहा हूं एक साथ ही जिन्हें में सालों से अप्रिशिएट करता आया हूं यह एक ऐसा एक्सपीरियंस होगा जिससे मैं याद रखूंगा।

https://www.instagram.com/p/CaWQ57qISfW/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म के फर्स्ट लुक में ऋतिक रोशन के चेहरे पर खून लगा हुआ था और गैंगस्टर के रूम में ऋतिक का डरावना अवतार एकदम जच रहा था और अब सैफ अली खान का लुक भी आउट हो चुका है। सैफ ने अपने किरदार के बारे में बताया कि विक्रम एक बहुत मजबूत सफल और समझदार आईपीएस ऑफिसर है वह बहुत डायनेमिक और ताकतवर है। वह इस लुक को जस्टिफाई कर रहे हैं पोस्टर में। ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर वह सैफ अली खान एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। विक्रम वेध तमिल मूवी है और इसके हिंदी रिमेक लिए भी मेकर्स ने इसका नाम वही रखा है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है और सितंबर में यह फिल्म रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X