थोड़े गुस्सैल हैं Vinod Kambli, बचपन के दोस्त ‘मास्टर ब्लास्टर’ Sachin Tendulkar ने खोला था राज
Jara Hatke NewsAbtak

थोड़े गुस्सैल हैं Vinod Kambli, बचपन के दोस्त ‘मास्टर ब्लास्टर’ Sachin Tendulkar ने खोला था राज

Sachin Tendulkar and Vinod Kambli in Kaun Banega Crorepati-Filmynism

इंडियन क्रिकेट टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली थोड़े गुस्सैल किस्म के इंसान हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने यह राज एक टीवी शो में खोला था। जी हां, कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में सचिन तेंदुलकर गुजरात भूकंप पीड़ितों के लिए खेल रहे थे, तभी उन्होंने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के बारे में यह बातें कही थी।

कौन बनेगा करोड़पति के 2021 के सीजन में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर सवालों के जवाब देने वाला सचिन तेंदुलकर का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में सचिन तेंदुलकर बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन को अपनी और कांबली की दोस्ती के बारे में बता रहे हैं। अमिताभ ने सचिन से कहा, हमने यह भी सुना है कि आप टेनिस स्टार जॉन मैकएनरो के बहुत बड़े फैन हैं। इस पर सचिन ने कहा कि जब 7 या 8 साल का रहा होऊंगा। मैंने जॉन मैकएनरो की तरह बाल बढ़ाए हुए थे। मैं जहां कहीं भी जाता, हाथ में एक टेनिस रैकेट जरूर होता था। हाथ में स्वेट बैंड और हेड बैंड भी होते थे। मैं लोगों से अपेक्षा करता था कि वे मुझे जॉन पुकारें।’

सचिन तेंदुलकर ने उस सीजन में कहा कि ‘वह समय ऐसा था कि मैं क्रिकेट खेलूं या टेनिस खेलूं। हमारे यहां रहने वाले सबी ब्योर्न बोर्ग के फैन थे, लेकिन मुझे लगता है कि मैं जॉन मैकएनरो से ज्यादा प्रभावित हुआ, क्योंकि उनका गुस्सा बिल्कुल विनोद कांबली की तरह था।’ यह सुनकर अमिताभ बच्चन हंसने लगे। उन्होंने पूछा, ‘विनोद कांबली को गुस्सा आता है?’ इस पर तेंदुलकर ने कहा, ‘हां। इन्हें गुस्सा आता है। जब भी यह आउट होते हैं, तो आजू-बाजू के 3-4 प्लेयर जो ड्रेसिंग रूम में बैठे होते हैं, कहते हैं कि जगह बना दो, कांबली आ रहा है।’ यह सुनकर विनोद कांबली भी हंसने लगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर की फैन फाॅलोइंग बहुत रही है और उनके फैंस उन्हें क्रिकेट के भगवान कहते थे। अब दोनों खिलाड़ी रिटायर्ड हो चुके हैं। यह एपिसोड अभी भी बार बार देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X