जी5 पर रिलीज हुई वेबसीरीज अभय2 (Abhay 2) में बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) के साथ आईं अभिनेत्री आशिमा वर्धन (Asheema Vardaan) इन दिनों सबकी जुबां पर छाई हुई हैं। दरअसल, आशिमा ने इस सीरीज में सीजोफ्रेनिया बीमारी से पीड़ित एक लड़की का नेगेटिव किरदार निभाया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इस सीरीज में डिफरेंट किरदार को लेकर संजीत मिश्रा से बातचीत में आशिमा वर्धन (Asheema Vardaan) ने बताया कि जब मुझे इस रोल के लिए इसके डायरेक्टर काॅल आया तो मैंने फौरन हां कर दी। फिर चैनल द्वारा लिए गए आडिशन में मुझे फाइनल कर दिया गया। अशिमा वर्धन ने बताया कि इस सीरीज में मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा। अपने नेगेटिव किरदार को लेकर मैं काफी एक्साइटिड थी। उन्होंने बताया कि मैं इसमें एक किलर का रोल निभा रही हूं। आपको बता दूं इसके पहले पिछले दो शोज में मैंने चुलबुली व स्वीट लड़की कर किरदार निभाया हैख् इसलिए यह मेरे लिए वाकई अलग एक्सपीरियंस रहा।
इस सीरीज में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे साथ आजतक कभी ऐसा नहीं हुआ कि मुझे अपना कोई किरदार इतना पसंद आया कि मैं बोलूं अरे वाउ, क्या काम किया है मैंने। मैं तो हर सीन में यह सोचती हूं कि अरे इसे और बेहतर कर सकती थी। इसे अगर उस तरह करती तो मजेदार हो जाता। मेरा मानना है कि मैं पांच-दस साल बाद अपने इस किरदार पर और भी बुरा कमेंट करूंगी, क्योंकि मुझे और भी बेहतर करना है, इतना कि दर्शक बोलें, वाह आशिमा का काम देख मजा आ गया।
इस सीरीज में अशिमा (Asheema Vardaan) ने सीजोफ्रेनिया बीमारी से पीड़ित एक लड़की का किरदार निभाया है। अपने रोल को लेकर वे कहती हैं कि मैं ये नहीं बोलूंगी कि यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि इस शो के डायरेक्टर के साथ मैंने अपना डेब्यू किया था और उनके साथ मैं दूसरी बार काम कर रही थी, तो यह मेरे लिए आसान था। डायरेक्टर में क्लैरिटी है। उन्हें पता है कि उन्हें किरदार से क्या चाहिए। उनके साथ एक-दो वर्कशॉप करने के बाद ही मुझे समझ आ गया कि मुझे क्या डिलिवर करना है। आशिमा ने कहा कि मुझे किसी स्पोट्र्स वुमन की बायोग्राफी करनी है। यह मेरी दिली ख्वाहिश है कि एक किरदार ऐसा करूं। वहीं, आशिमा ने कहा कि मुझे पंकज त्रिपाठी के साथ भी काम करने का बहुत मन है। देखते हैं कब पूरा होता है। अपनी फ्यूचर प्लानिंग पर आशिमा कहती हैं कि अभी तो दर्शक मुझे देव डीडी के सीजन टू में देखेंगे। पहले की तरह इसमें भी मैं लोगों को निराश नहीं करूंगी, मेरा काम इसमें भी जरूर पसंद आएगा। बाकी अभी कुछ और प्रोजेक्ट पर बात चल रही है और अगले साल कुछ और बेतहरीन रोल में दिखूंगी।
आशिमा कहती हैं कि मेरे पापा ने मुझे एक्टिंग में आने के लिए प्रेरित किया, वरना मैं कहां इस फील्ड में आने वाली थी। उन्होंने कहा कि एक बार कोशिश कर लो, अगर चल गई तो ठीक वरना, जाॅब वाॅब तो होते रहेगा। उनके कहने पर मैं मुंबई आ गई और अब यही हूं। अब तो मुंबई ही मेरा दूसरा घर है और अब यहां से जाने वाली भी नहीं हूं।
अभय2 (Abhay 2) में अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ये नहीं बोलूंगी कि यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि जो शो के डायरेक्टर हैं, उनके साथ मैंने अपना डेब्यू किया था और उनके साथ मैं दूसरी बार काम कर रही थी, तो यह मेरे लिए आसान था। कुणाल खेमू के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर अशिमा बोलीं कि मेरे उनके साथ ज्यादा सीन्स नहीं थे। पर जब मैं शूट पर जाती थी, तो मैंने उनको शूट करते हुए देखा था सेट पर। मैं ऐसा नहीं बोलूंगी कि बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। दोस्त बगैरह, लेकिन वह बहुत स्वीट हैं, बहुत हंबल हैं। वह सेट पर आकर हमेशा पूछते थे कि आप कैसी हैं, आपका शूट कैसा हुआ? अगर उनको मेरा हाथ पकड़ना है, तो उसमें भी वह पूछते थे। वह बहुत डाउन टू अर्थ हैं।
कुणाल खेमू के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर अशिमा बोलीं, मेरे उनके साथ ज्यादा सीन्स नहीं थे. पर जब मैं शूट पर जाती थी, तो मैंने उनको शूट करते हुए देखा था सेट पर. मैं ऐसा नहीं बोलूंगी कि बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. दोस्त बगैरह. लेकिन वह बहुत स्वीट हैं, बहुत हंबल हैं. वह सेट पर आकर हमेशा पूछते थे कि आप कैसी हैं, आपका शूट कैसा हुआ? अगर उनको मेरा हाथ पकड़ना है, तो उसमें भी वह पूछते थे. वह बहुत डाउन टू अर्थ हैं. फेमस डायरेक्टर केन घोष द्वारा निर्देशित और कुणाल खेमू, राम कपूर, चंकी पांडे, बिदिता बेग, आशा नेगी, राघव जुयल, निधि सिंह और आशिमा वर्धन स्टारर यह सीरीज फैन्स को काफी पसंद आ रही है.