बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) अब 57 बरस के हो गए हैं। अभिनेता गोविंदा (Actor Govinda) अपने बेहतरीन डांस व फिल्मों की वजह से चर्चा में रहे थे, पर उनकी पर्सनल लाइफ भी कभी कम चर्चा में नहीं थी। दरअसल, गोविंदा का नाम भी उन स्टार्स में शामिल है जिनका नाम एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affairs) के चलते सुर्खियों में आया। गोविंदा को रानी से प्यार हो गया था।
दरअसल, उस समय फिल्म हद कर दी आपने (Had Kar Di Aapne) की शूटिंग के दौरान गोविंदा का नाम रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के साथ जुड़ने लगा था। सालों से सुनीता से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता गोविंदा रानी के करीब जाने से खुद को रोक नहीं पाए। रानी मुखर्जी की खूबसूरती व चंचलता के कारण गोविंदा रानी के करीब होने लगे थे। कहा जाता है कि इस दौरान उनकी नजदीकियां रानी से इस कदर बढ़ गईं कि वह उनपर तोहफों की बौछार करने लगे और रानी का नाम कई निर्देशकों को रेकमेंड करने लगे। हालांकि यह बात जब गोविंदा की पत्नी सुनीता को पता चली तो वह आग बबूला हो उठीं।
खबरों की मानें तो सुनीता ने घर छोड़ कर अपने पेरेंट्स के पास जाकर रहने की धमकी दी। तब गोविंदा को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने रानी से दूरी बनाकर अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाई। गोविंदा की तरह कई और सेलेब्स हैं जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में फंस गए और उनकी शादीशुदा जिंदगी पर संकट के बादल मंडराने लगे। हालांकि गोविंदा के अलावा कई और भी अभिनेता रहे हैं, जिनका नाम अन्य अभिनेत्रियों से जुड़ा है। हालांकि इस किस्से के बाद गोविंदा और रानी मुखर्जी ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।