कई गुत्थियों में उलझा है सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या मामला
Bollywood

कई गुत्थियों में उलझा है सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या मामला

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. वही मुंबई पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या केस (Suicide Case) के मामले में गंभीरता से केस की जांच में जुटी है,जिसके साथ सुशांत का प्रोफेशनल और पर्सनल कनेक्शन रहा था.

इसी बीच लेखक अपूर्व असरानी ने एक ट्वीट पर बताया कि कैसे एक आर्टिकल में सुशांत सिंह राजपूत को निशाना बनाया गया था. यही नहीं उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े किए गए. अपूर्व के इस ट्वीट पर निर्देशक शेखर कपूर ने भी प्रतिक्रिया दी है.

https://twitter.com/Apurvasrani/status/1287614818585698305

सुशांत के पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए अपूर्व असरानी ने लिखा कि ‘किस तरह सुशांत कुछ भी लिखते थे तो उन्हें पागल करार देने की कोशिश की जाती थी. अपूर्व के इसी ट्वीट पर शेखर कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शेखर लिखते हैं कि ‘हे भगवान! मुझे इसका अंदाजा भी नहीं था कि ये सब चल रहा है. सुशांत की लिखी हर एक लाइन उनके तेज दिमाग को दिखा रहा है. मैं उस पत्रकार को देखूंगा जिसने ये सब लिखा है. खड़े हो जाइए. तुम जो भी हो और कोशिश करो और साबित करो कि मैं अब पागल हूं. खुद से सामने आ जाओ.’

इतना ही नहीं ख़बरों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत पर रिपोर्ट लिखने वाले एक वेबसाइट के पत्रकार से करीब 7 घण्टे तक पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया. इस वेब साईट के एडिटर को भी पुलिस ने तलब किया था. यह पूछताछ सुशांत की सुसाईड से पहले लिखी गई ‘BLIND ITEM’ न्यूज को लेकर की गई.

पुलिस की जांच अब इस एंगेल पर आ टिकी है कि सुशांत के लेकर छपने वाली रिपोर्ट्स के पीछे कहीं कोई एजेंडा तो नहीं था. वेबसाइट के पत्रकार से तकरीबन 7 घण्टे की पूछताछ में पुलिस को पता चला है की ‘सुशांत सिंह एक बेहद सेंसिटिव इंसान थे, उनके खिलाफ या उनके बारे में ऐसी खबरें लिखीं जाती थी तो वह परेशान हो जाते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X