पवन सिंह व मोनालिसा का ये गाना सुन कर आपको लगने वाला है झटका
Bhojpuri

पवन सिंह व मोनालिसा का ये गाना सुन कर आपको लगने वाला है झटका

भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार जोड़ी में मोनालिसा और पवन सिंह की जोड़ी खूब हिट रही है. पवन सिंह और मोनालिसा का एक गाना इस लॉक डाउन में खूब सुना जा रहा है. इस गाने को ‘पाला सटाके’ पवन सिंह ने गाया है.

मोनालिसा और पवन सिंह का भोजपुरी गाना ‘पाला सटाके’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.

इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यानी 12,915,658 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में मोनालिसा का जबरदस्त डांस और बोल्ड अवतार फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.

फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी हैं. पवन सिंह और मोनालिसा दोनों के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. वही के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. जबिक इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. ये गाना फिल्म ‘सरकार राज’ का है.

बता दें कि मोनालिसा और पवन सिंह कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिसमें ‘सैंया जी दिलावा मांगेले’, ‘जिद्दी आशिक’, ‘रंग दे प्यार के रंग में’ सहित कई फिल्में शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X