#TanishqAdControversy पर एक्टर की पत्नी ने लव-जिहाद करने वालों को पढ़ाया पाठ
News NewsAbtak

#TanishqAdControversy पर एक्टर की पत्नी ने लव-जिहाद करने वालों को पढ़ाया पाठ

तनिष्क ऐड को लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी ने आवाज़ उठाई है. वहीं इस बहस के बीच एक्टर मो. जीशान अयूब की पत्नी रसिका अगाशे ने अपनी गोदभराई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.

रसिका ने फोटो शेयर करते हुए लव-जिहाद को लेकर लिखा- ‘मेरी गोद भराई है… तो सोचा शेयर कर दूं’ और आप सभी से मेरा अनुरोध है कि लव-जिहाद पर अपनी टिपण्णी करने से पहले ‘स्पेशल मैरिज एक्ट’ के बारे में जान लें.

रसिका अगाशे कि इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. रसिका के अलावा डायरेक्टर कबीर खान कि पत्नी मिनी माथुर ने भी अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी का उदाहरण सामने रखा है और उन्होंने सवाल किया कि…’आखिर धर्म कैसे मायने रखता है’?दरअसल कुछ दिन पहले तनिष्क के एक विज्ञापन को बैन करने वाले मामले को लेकर जहां कुछ बॉलीवुड कलाकार इसके पक्ष में आए. वहीं कंगना रनौत जैसे कलाकारों ने तनिष्क को गलत बताया.

इस ऐड को लेकर एडवरटाइजिंग एसोसिएशन ने अपना बयान दिया और कहा- “द एडवरटाइजिंग क्लब भारतीय मीडिया और विज्ञापन उद्योग कि तरफ से तनिष्क और उससे जुड़े सभी वर्कर्स को नई ज्वेलरी लाइन पर उनके नए विज्ञापन को लेकर धमकी देने और निशाना बनाए जाने पर निंदा ज़ाहिर करता है और यह किसी भी धर्म या किसी इंसान के लिए अपमानजनक नहीं है”

इसके अलावा अगर स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 की बात करें तो हमारे भारत में अगर अलग-अलग धर्म के लोग शादी करना चाहें तो उनमे से एक को धर्म बदलना पड़ सकता है ऐसा ज़रूरी नहीं और इसी का हल ढूंढ़ने के लिए ‘स्पेशल मैरिज एक्ट’ तैयार किया गया. जिसके तहत अलग धर्म के लोग बिना धर्म को बदले भी शादी कर सकते हैं. हालांकि, स्पेशल मैरिज एक्ट को आप तभी अप्लाई कर सकते हैं जब नोटिस भेजने के 30 दिन के दौरान कोई इसकी शिकायत न करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X