साउथ व बाॅलीवुड फिल्म में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस श्रद्धा दास (Shraddha Das) इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही हैं। अपनी पतली कमर और कर्व्स के जरिए अपने फैंस को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और शायद यही वजह है कि उनकी तस्वीरों पर उनके फैंस के लाइक-कमेंट रुकने का नाम नहीं ले रहे। जिद (ZID) में बोल्ड सीन दे चुकीं श्रद्धा दास अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ (Dil Toh Baccha Hai Ji) में भी दिख चुकी हैं।
अभिनेत्री श्रद्धा दास (Shraddha Das) भले ही अभी फिल्मों से गायब हैं, पर सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी का अहसास अक्सर ही कराती रहती हैं। हाल के दिनों में एक्ट्रेस सोशल अकाउंट पर लगातार अपने देसी लुक वाली तस्वीरें शेयर कर रही हैं। श्रद्धा इन दिनों अपनी पतली कमर और कव्र्स के जरिए फैंस को रिझा रही हैं। बता दें कि श्रद्धा दास ने तेलुगू, तमिल, बंगाली के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अजय देवगन संग दिल तो बच्चा है जी में काम किया है। वे जिद में भी नजर आईं थीं, जिसके जरिए वे बॉलीवुड की बोल्ड इमेज वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई।
बॉडी फिटनेस व योगा के प्रति बढ़ते इंटरेस्ट को लेकर श्रद्धा दास (Shraddha Das) कहती हैं कि ये सब अचानक से नहीं हुआ है। मैं बॉडी फिटनेस और योगा के प्रति स्कूल टाइम से ही सक्रिय थी, लेकिन बीते एक साल से कोरोना के चलते मैं इसके प्रति थोड़ा अधिक समर्पित हो चुकी हूं। उन्होंने कहा कि वैसे भी मैं जिस क्षेत्र में काम करती हूं, वहां बॉडी फिटनेस पर सर्वाधिक गौर किया जाता है। अपने फिगर को लेकर श्रद्धा ने कहा कि अगर मेरे फैंस को मेरा लुक पसंद आता है, तो मेरे लिए इससे बड़ी बात और क्या होगी।
श्रद्धा दास (Shraddha Das) कहती हैं, मुझे खुशी है कि हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी मुझे अच्छी सुर्खियां मिल रही हैं। अब पारी लंबी चलेगी या नहीं, इस पर तो मैं कुछ बोल नहीं सकती, लेकिन दर्शकों का प्यार मुझे निरंतर हासिल हो रहा है। अभी मैंने बहुत कुछ नहीं किया है, अभी मुझे बहुत कुछ करना है। खुद को एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में प्रूव करना है। अब तक की अपनी सफलता का श्रेय मैं अपनी मेहनत और दृढ़ता को दूंगी, जिसके चलते मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं। वैसे फिल्म जगत में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। वर्षों तक संघर्ष करने के उपरांत आज पहचान मिली है। श्रद्धा दास ने कहा कि मैं बुद्धिज्म को फॉलो करती हूं, जिससे मेरी जिंदगी बदल गई है।
हिंदी सिनेमा में अश्लीलता श्रद्धा दास (Shraddha Das) कहती हैं कि यह इस पर निर्भर करता है कि वह अश्लील दिख भी रहा है या नहीं। बहुत सारे फिल्मकार इस तरह के दृश्यों को बहुत ही खूबसूरती से पिरोते हैं। कॅरियर की शुरुआत में मैंने भी बहुत सारे बोल्ड दृश्य दिए हैं, जिन्हें करने पर मैं हमेशा खुद को असहज महसूस करती थी। अभी बहुत बोल्ड कंटेंट आ रहे हैं, लेकिन ये जरूरी कतई नहीं है कि बोल्ड है तो चल ही जाएगा। दर्शकों की अपनी पसंद होती है, मुझे तो कंटेंट बेस्ड कॉन्सेप्ट ज्यादा पसंद आते हैं।