‘जान लेबू का’ में निरहुआ व अक्षरा के साथ काम करना मजेदार रहा : जोया खान
Bhojpuri What's Hot

‘जान लेबू का’ में निरहुआ व अक्षरा के साथ काम करना मजेदार रहा : जोया खान

Zoya Khan, Dineshlal Nirahua and Akshara Singh in Jaan Lebu Ka-Filmynism

भोजपुरी स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dineshlal Yadav Nirahua) और सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ स्‍क्रीन शेयर कर रहीं उभरती कलाकार जोया खान (Zoya Khan) फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) सेट पर निरहुआ और अक्षरा की जमकर तारीफ की। लखनऊ में फिल्‍म की शूटिंग के दौरान जोया ने कहा कि दोनों के साथ काम करने का अनुभव अमेजिंग है।

जोया खान (Zoya Khan) ने कहा कि फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) एक मसालेदार कॉमेडी वाली फिल्‍म है। इसमें मेरा किरदार अक्षरा की बहन का है, जो बेहद मजेदार है। मैं दिनेशलाल यादव निरहुआ की बहुत बड़ी फैन हूं। मुझे उनकी एक्टिंग बेहद पसंद है। उनके वाइस में बेस है, जो दिल को छू जाता है। वहीं, अक्षरा सिंह कमाल की एक्‍टर-डासंर हैं। दोनों के साथ काम करके अच्‍छा फील हो रहा है। वास्‍तव में मैंने सेट पर दोनों से बहुत कुछ सीखा है।

बता दें कि फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) के निर्माता श्रेय श्रीवास्‍तव हैं। फिल्‍म के निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) हैं। फिल्‍म में निरहुआ और अक्षरा के साथ महिमा गुप्‍ता, जोया खान, मनोज टाइगर, दीपक भाटिया, निलिमा पांडेय, इशा, जफर खान, शंकर मिश्रा और अरविंद वाहे मुख्‍य भूमिका में हैं। एक्‍शन प्रदीप खड़गे का है। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे और कला नजीर खान का है। कॉस्‍ट्यूम बादशाह का है। डीओपी मनोज कुमार और डायलॉग सुधींद्र वर्मा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X