यशराज फिल्मस ने आज सलमान खान के साथ बन रही अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को और रानी मुखर्जी के अभिनय वाली फिल्म हिचकी अगले साल 28 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज करने की घोषणा की है. टाइगर जिंदा है का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और यह एक था टाइगर फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार हैं. फिल्म में दो जासूसों की कहानी दिखायी गयी है. वर्ष 2014 में आयी मर्दानी फिल्म के बाद हिचकी रानी की प्रदर्शित होनी वाली पहली फिल्म होगी. इस फिल्म में एक महिला की एक प्रेरक कहानी है जो अपनी सबसे बडी कमजोरी को ताकत में बदलती है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं. निर्देशक दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी अर्जुन कपूर-परिणीति चोपडा के अभिनय वाली फिल्म संदीप और पिंकी फरार तीन अगस्त को प्रदर्शित होगी. इसके अलावा सुई धागा-मेड इन इंडिया फिल्म 28 सितंबर 2018 को प्रदर्शित होगी.
Feature & Reviews
अगले साल फरवरी में रानी को आयेगी ‘हिचकी’
- by
- September 15, 2017
- 0 Comments
- 305 Views