टिस्का चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने हमेशा ऐसे कार्यक्रमों को चुना है जिन पर उन्हें भरोसा होता था और एक कलाकार के रुप में ईमानदारी बनाये रखने पर उन्हें गर्व है. तारे जमीं पर, फिराक, अंकुर अरोड़ा मर्डर केस और किस्सा जैसी फिल्मों में काम कर सराहना बटोरने वाली 43 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्म के कारोबारी व्यावहारिकता की चिंता नहीं करती हैं. उन्होंने बातचीत में कहा, मैं अपने फिल्मी कैरियर में भाग्यशाली रही. मैंने वही किया, जो मैं करना चाहती थी. कलाकार के तौर पर मैंने कभी समझौता नहीं किया और वास्तव में मुझे इस पर गर्व है. यदि मुझे कोई चीज पसंद नहीं है, तो मैं उसे नहीं करुंगी. मैंने हमेशा इसी धारणा से काम किया है. उन्होंने कहा, यहां तक कि यदि फिल्म कारोबारी लिहाज से व्यवहारिक नहीं थी, तब भी मैंने कहानी पर भरोसा करके इसमें काम किया. मैंने कलाकार के रुप में ईमानदारी बनाये रखी. हो सकता है कि लोगों को मेरी पसंद अच्छी न लगे, लेकिन मैंने उस हर फिल्म में भरोसा किया, जिसमें मैंने काम किया.
Bollywood
मैंने वही किया, जो करना चाहती थी : टिस्का चोपड़ा
- by
- September 15, 2017
- 0 Comments
- 146 Views