भंवरी देवी के किरदार से मशहूर हुई टीवी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से नहीं शर्माती हैं, फिर चाहे बात उनके बॉयफ्रेंड्स की ही क्यों न हो. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स के बारे में ऐसा बताया कि उनके चाहने वालों के बीच ट्रोल करने लगा. नारायणी ने कहा, मैं और गौरव अब भी संपर्क में हैं और मेरे पति तथा गौरव भी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि नारायणी काफी लंबे समय तक टीवी अभिनेता गौरव चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप में थीं. आठ साल पहले दोनों ने अलग होने का फैसला किया. अपने पति टोनी के बारे में नारायणी शास्त्री ने कहा कि उनमें अच्छी बात ये है कि वो काफी सरल व्यक्ति हैं. मैं दोस्त बनाने में समय लेती हूं. मेरे पूर्व प्रेमियों से मेरे से ज्यादा उनकी दोस्ती है. मैं गौरव से आज भी कई बार बात करती हूं. गौरतलब है कि नारायणी जल्द ही स्टार प्लस के नए शो चक्रव्यूह में नज़र आएंगी. इस शो में वे नेगेटिव किरदार में हैं.
Telly News
अपने एक्स-बॉयफ्रेंड्स को मैं कभी नहीं भूलती : नारायणी शास्त्री
- by
- July 24, 2017
- 0 Comments
- 769 Views