बाहुबली की सुपरहिट जोड़ी को एक बार फिर लोग रूपहले पर्दे पर देख सकते हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की जोड़ी फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाती नजर आ सकती हैं. चर्चा है कि अनुष्का शेट्टी, प्रभास की अगली फिल्म ‘साहो’ में दिखने जा रही हैं. कुछ दिन पहले कैटरीना कैफ के इस फिल्म में काम करने की चर्चा थी, लेकिन बात नहीं बन सकी.फिल्म मेकर्स ने बाहुबली में प्रभास के साथ काम कर चुकी अनुष्का शेट्टी का नाम फाइनल किया है. इससे पहले भी वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘मिर्ची’ में दोनों रोमांस करते हुए नजर आये थे. प्रभास की आने वाली फिल्म साहो का बजट कुल 150 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. इन दिनों बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं.वहां से लौटने के बाद वह एक बार फिर अपनी एक्शन फिल्म में काम शुरू करेंगे. इस फिल्म को सुजीत निर्देशित कर रहे हैं.
What's Hot
एक बार फिर दिखेगी ‘बाहुबली’ और अनुष्का शेट्टी की हिट जोड़ी
- by
- July 20, 2017
- 0 Comments
- 634 Views