आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटी का रोल निभा चुकी जायरा वसीम एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं. जी हां जायरा की अगली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिलहाल फिल्म का पहला पोस्टर ही आया है. आमिर खान ने खुद फिल्म का पहला पोस्टर ट्विटर पर पोस्ट किया है. वहीं साथ ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का भी खुलासा किया है.
फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज होगा. इस पोस्टर में एक छोटी बच्ची स्कूल ड्रेस पहने और स्कूल बैग टांगे हुए कहीं जा रही है. उसके बैग में पीछे एक छोटा सा माइक भी रखा हुआ है. फिल्म के पोस्टर में एक टैगलाइन भी लिखी हुई है, ‘ड्रीम देखना तो बेसिक होता है.’ इससे साफ पता चलता है कि फिल्म म्यूजिक पर और सिंगर बनने के सपने पर आधारित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में आमिर खान ने एक संगीतकार का रोल निभाया है. बता दें कि फिल्म के जरिए आमिर खान और जायरा वसीम एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ में दिखेंगे. ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. यह आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म है. फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले अगस्त में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल और अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ से ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की डेट क्लैश हो रही थी, जिसके बाद इसे दीवाली में रिलीज करने का फैसला किया गया.
First Look & Poster
एक बार फिर धमाका करने वाली है आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’
- by
- July 31, 2017
- 0 Comments
- 589 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022