बॉलीवुड से जुड़ी भाई-भतीजावाद की बहस ने आइफा अवॉर्ड के मंच पर एक नया मोड़ ले लिया जब अवाॅर्ड शो की मेजबानी कर रहे करण जौहर और सैफ अली खान ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर उस वक्त निशाना साधा, जब वरूण धवन ढिशूम में सर्वश्रेष्ठ हास्य भूमिका का पुरस्कार लेने मंच पर आये. सैफ ने भाई-भतीजावाद का जिक्र करते हुये वरूण का मजाक उड़ाया कि उन्होंने बॉलीवुड में बड़ा नाम बनाया क्योंकि उनके पिता निर्देशक डेविड धवन हैं. सैफ ने कहा, तुम यहां अपने पापा की वजह से हो. इस पर वरूण ने जवाब दिया कि आप भी यहां अपनी मम्मी (शर्मिला टैगोर) की वजह से हैं. इसके बाद करन भी वरूण और सैफ की इस चर्चा में शामिल हो गये और कहा कि वह इस इंडस्ट्री में हैं क्योंकि उनके पिता फिल्मकार यश जौहर हैं. फिर तीनों ने चिल्लाकर कहा, भाई-भतीजावाद जिंदाबाद. इसके बाद सैफ और वरूण, जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम… का गाना बोले चूड़ियां.. बोले कंगना… गाने लगे. लेकिन करन ने तुरंत इस पर रिएक्ट करते हुये कहा, कंगना नहीं ही बोले तो अच्छा है. कंगना ने करन जौहर के चैट शो काॅफी विद करन में भाई-भतीजावाद के बारे में बोलकर नई बहस छेड़ दी थी. उन्होंने जौहर को भाई-भतीजावाद का ध्वजवाहक बताया था और यह बात निर्देशक करन जौहर को पसंद नहीं आई.
Gossip Masala
चैट शो से शुरू हुई भाई-भतीजावाद की बहस, पहुंची आइफा के मंच तक
- by
- July 17, 2017
- 0 Comments
- 593 Views