फिल्म तमाशा से अपने कैरियर की शुरुअात करने वाली वंदना चोपड़ा जल्द ही सलमान खान की फिल्म में नजर आने वाली हैं. हालांकि अपनी इस नयी फिल्म का उन्होंने नाम तो नहीं बताया, पर इतना जरूर बताया कि बॉलीवुड के सुल्तान के साथ अपनी फिल्म को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. गौरतलब है कि अब तक वंदना ने सैकड़ों टीवी ऐड एंड शोज किये हैं. सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रेोल जैसे टीवी शोज में हर-हमेशा दिखने वाली वंदना ने इकराम फिल्म में भी हीरो की मां का किरदार निभाया है, जो रिलीज होने वाली है. जीटीवी के एक सीरियल बिन कुछ कहे में भी इनके काम को खूब पसंद किया गया था. शॉर्ट फिल्म क्रॉस कनेक्शन, सलाम, बीओबी, फुल्लु, इरेलेवेंट अॉरबिट में वंदना ने कुछ अलग करके एक पहचान बनायी है. डोमिनोज, डेट्सन रेडिगो, एचसीएल, इंडिया टीवी, इनक्रेडिबल इंडिया, फ्लिपकार्ट सहित सैकड़ों कॉमर्शियल एडवर्टिजमेंट में वंदना दिखते रहती हैं. अपनी अच्छी फिगर को लेकर वे कहती हैं कि हर एक स्टार को अपने लुक और फिगर पर ध्यान देना होता है और मैं खुद भी फिगर कांशस हूं. अब तक के काम पर वंदना कहती हैं कि अभी तो बस अपने कैरियर पर कांंसंट्रेट हूं, फ्यूचर में कई टीवी सीरियल और फिल्मों में भी दिखने वाली हूं, बस थोड़ा इतजार कीजिए.
Telly News
जल्द ही सलमान खान की फिल्म में दिखेंगीं वंदना चोपड़ा
- by
- July 17, 2017
- 0 Comments
- 533 Views