अभिनेता आदित्य मोहन जल्द ही फिल्म ‘जान-ए-सरफरोश 786’ में नजर आयेंगे. खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग लगभग अंतिम दौर में है. शूटिंग खत्म होने के बाद इसके पोस्ट प्रोडक्शन काम शुरू हो जायेगा, मगर आदित्य मोहन को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. आदित्य कहते हैं कि फिल्म ‘जान-ए-सरफरोश 786’ देशभक्ति को समर्पित एक नायब कहानी है, जिसमें रोमांस और एक्शन का भी शानदार तड़का होगा. आदित्य के अनुसार, फिल्म ‘जान-ए-सरफरोश 786’ को इंडस्ट्री के अनुभवी निर्देशकों में से एक आदर्श जैन डायरेक्ट कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि फिल्म लोगों को काफी पसंद आने वाली है. फिल्म की कहानी बेहद लाजवाब है और इस पर हम सभी काफी मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि आदित्य मोहन की जल्द ही आने वाली फिल्मों में ‘सवर्ग’, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’, ‘मोहब्बत की सौगात’ और विजय पथ है . और अभी वे फिल्म ‘जान-ए-सरफरोश 786’ की शूटिंग नैनिताल की मनोरम वादियों में कर रहे हैं. आदित्य की फ़िल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ 11 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं. फिल्म ‘जान-ए-सरफरोश 786’ के निर्देशक आदर्श जैन, निर्माता अचला जैन और सह निर्माता रामजी हैं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म हिंदी और भोजपुरी, दोनों भाषाओं रिलीज की जाएगी. अभी इसकी शूटिंग नैनीताल में चल रही है. फिल्म में अदित्य मोहन के अलावा, राकेश मिश्रा, अर्चना सिंह, अवधेश मिश्रा, शाहिद शम्स, राजू चौहान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. डीओपी विजय आर पांडेय का है और नृत्य निर्देशक हैं प्रसून यादव.
First Look & Poster
‘जान-ए-सरफरोश 786’ में रोमांस करेंगे आदित्य मोहन
- by
- August 2, 2017
- 0 Comments
- 690 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022