टेलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को दिव्यांका त्रिपाठी ने पछाड़ दिया है. सोशल मीडिया पर पहले नंबर पर रहीं बेहद की ‘साइको’ माया अब दूसरे नंबर पर आ गई हैं. उन्हें पहले से दूसरे नंबर पर ढकेलने का काम किया है, ये है मोहब्बतें की ‘ईशि मां’ ने. दरअसल इंस्टाग्राम में दिव्यांका त्रिपाठी के 50 लाख फॉलोवर हो गए हैं, जबकि जेनिफर विंगेट के फॉलोवर 33 लाख हैं. तीसरे नंबर पर हैं मौनी राय. इनके 32 लाख फॉलोवर हैं. भाई ईशी मां की बढ़ती फैन फॉलोविंग मिस ‘माया’ के लिए चिंता का सबब तो है. अभी हाल ही में टेलीवुड में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्ट्रेस बनने के बाद मिस ‘माया’ को ‘बेहद’ कवरेज मिली, तो उनके सीरियल बेहद में बोल्ड उनके बोल्ड से बोल्ड अवतार पर खूब चर्चा हुई थी. दिव्यांका ने हाल ही में अपने पति के साथ इटली की कई तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. दिव्यंका सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव रहती हैं, इसलिए आए दिन अपने स्पेशल मोमेंट्स से लेकर पार्टी तक की सभी पिक्चर्स अपने फेंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती हैं. समय-समय पर दिव्यांका अपने फ्रेंड्स के साथ खूब मस्ती करती हैं.
Telly News
टीवी की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री बनीं दिव्यांका, इंस्टा पर 50 लाख फॉलोवर्स
- by
- July 25, 2017
- 0 Comments
- 611 Views