बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने आने वाली फिल्म ड्रेगन के लिये बॉडी बनायी है. कुछ दिन पहले रणबीर कपूर की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही थी. इस तस्वीर में रणबीर मस्कुलर बॉडी में नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही रणबीर के इस नए लुक को संजय दत्त की बायोपिक से जोड़ दिया गया.कहा जा रहा था कि रणबीर ने यह चेंज संयज दत्त की बायोपिक के लिए किया है, लेकिन बात यह है कि रणबीर ने यह ट्रांसफॉरमेशन सुपर नैचुरल फिल्म ‘ड्रेगन’ के लिए किया है.रणबीर कपूर के ट्रेनर कुणाल ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उस तस्वीर को अपलोड करते समय उस पर संजय दत्त की बायोपिक का नाम भी नहीं लिखा गया था.रणबीर का यह नया लुक फिल्म ‘ड्रेगन’ के लिए है जिसे अयान मुखर्जी निर्देशित करने वाले हैं. कुणाल ने बताया कि मुझे ‘ड्रेगन’ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसके बाद मैं संजय दत्त की बायोपिक के लिए भी काम करने लगा. गौरतलब है कि रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक के लिए 14 किलो वजन बढ़ाया था लेकिन फिल्म ‘ड्रेगन’ के लिए उन्होंने 8 किलो वजन कम किया है.
वहीं, बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि रणबीर कपूर ने उन्हें उनकी फिल्म का नाम जब हैरी मेट सेजल सुझाया है.इम्तियाज अली का कहना है कि एक निर्देशक और लेखक के तौर पर वह खुद को दोहराना पसंद नहीं करते. उनकी नई फिल्म जब हैरी मेट सेजल के नाम को उनकी ही फिल्म जब वी मेट से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन इम्तियाज का कहना है कि रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए यह नाम सुझाया था, जो उन्हें ठीक लगा. इम्तियाज ने कहा कि उनकी सभी फिल्मों में प्यार का तड़का होता है, लेकिन उन्होंने जब हैरी मेट सेजल के जरिए खुद को दोहराया नहीं है. वह बड़े आत्मविश्वास के साथ कहते हैं, ‘मैंने अब तक सिर्फ छह से सात फिल्में बनाई हैं और ये सभी एक-दूसरे से काफी अलग हैं. मैं किसी भी तरह की सफलता दोबारा दोहराना नहीं चाहता.मैं सक्सेस से ज्यादा मस्ती करना चाहता हूं.मैं काम के जरिए मजा करना चाहता हूं और यह मजा तब आएगा, जब आप खुद को रिपीट नहीं करेंगे.’ इम्तियाज अली ने आजकल की प्रेम आधारित फिल्मों के बारे में कहा कि आज के समय में प्यार को लेकर नजरिया बदल गया है. यह जरूर है कि पहले की फिल्मों की तरह रोमांस अब नहीं होता, क्योंकि समाज बदल रहा है और उस लिहाज से प्यार को पर्दे पर दिखाने का तरीका भी बदला है.
Feature & Reviews
‘ड्रेगन’ में डिफरेंट दिखने के लिए रणबीर कपूर ने बनायी अपनी बॉडी
- by
- August 8, 2017
- 0 Comments
- 833 Views