करीना कपूर ने कहा कि उनका दूसरे बच्चे को जन्म देने का कोई इरादा नहीं हैं. तैमूर करीना कपूर का इकलौता बच्चा हो सकता है. वहीं, दूसरी तरफ शाहिद और मीरा राजपूत अपनी बेटी मीशा के बाद दूसरे बच्चे का प्लान कर रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर ने पिछले 20 दिसंबर को तैमूर को जन्म दिया था और वह इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक है. अब करीना अपनी बॉलीवुड में दूसरी पारी खेलने को तैयार है. करीना जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू करने को तैयार हैं. मालूम हो कि तैमूर के जन्म के बाद काफी दिनों तक करीना और सैफ ने उसकी तस्वीरें मीडिया में नहीं आने दी थीं लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने अपने बेटे को सभी से रूबरू कराया. करीना ने इस इवेंट में अपने बेटे के बारे में कहा-आज कल्चर बदल चुका है. आप जहां भी जाते हैं आपकी तस्वीरें खिंच रही होती हैं. तैमूर भी बाकी सभी की ही तरह नॉर्मल है, तो उसे भी किसी और की तरह क्यों ट्रीट किया जाना चाहिए. बता दें कि छोटे नवाब सैफ अली खान का यह बेटा अपनी गुची के लक्जरी स्नीकर्स के साथ 30 हजार रुपए का स्ट्रॉलर इस्तेमाल कर रहा है. साफ है कि उसे अपने बचपन में इंजॉय करने के लिए वह सब कुछ मिलने वाला है जिसकी उसे जरूरत है या जो वह पाना चाहता है.
Gossip Masala
तैमूर के बाद दूसरे बच्चे का कोई इरादा नहीं : करीना
- by
- July 18, 2017
- 0 Comments
- 681 Views
