दर्शकों को अट्रैक्ट करेगा कात्यायनी का ‘साइको किलर’ लुक
Television

दर्शकों को अट्रैक्ट करेगा कात्यायनी का ‘साइको किलर’ लुक

अभिनेत्री कात्यायनी शर्मा इन दिनों स्टार प्लस पर जल्द आ रहे एक शो की शूटिंग में बिजी हैं. इस सीरियल में उन्होंने एक थियेटर एक्टर का किरदार निभाया है, जिसे शादी के दो साल बाद ही कैंसर हो जाता है. इस दौरान उसके हसबेंड का अफेयर किसी और के साथ शुरू हो जाता है. जब कात्यायनी को पता चलता है, तो और भी कमजोर हो जाती है. वो समझती है कि उसे कैंसर हो गया है और वह मरने वाली है, इसलिए उसका पति उससे दूर जा रहा है. फिर उसके अंदर बदले की भावना पैदा हो जाती है. गुस्से में वह अपने पति की गर्लफ्रेंड को मार देती है और मारती भी ऐसे है कि उसका पति जब उसकी डेडबॉडी देखे, तो उसे अपनी पत्नी का चेहरा नजर आये. कात्यायनी कहती हैं कि इसमें मैंने एक साइको किलर का रोल प्ले किया है. यह मेरी इमेज से थोड़ी हटके है, पर लोगों को जरूर पसंद आयेगी. गौरतलब है कि इस शो के लिए कात्यायनी ने अपने बाल भी मुंडवाये हैं. अभी सीरियल का नाम डिसाइड नहीं हुआ है. पिछले दिनों ही इसकी पायलट शूटिंग की गयी है. स्टार प्लस पर करम अपना-अपना अमीर लड़की नताशा के किरदार से अपने कैरियर की शुरुअात करने वाली कात्यायनी तेलुगु फिल्म ट्रैप में भी नजर आने वाली हैं. तेलुगु फिल्म शिवा केशव और हिंदी फिल्म लव क्रॉस में भी कात्यायनी के अभियन की खूब तारीफ हुई थी. 25 वर्षीय कात्यायनी को टॉलीवुड की सेक्सी अभिनेत्रियों में गिना किया जाता है. बोल्ड फिगर वाली कैट कहती हैं कि लोग मेरी बिंदास एक्टिंग और बोल्ड फिगर को लेकर इतना पसंद करते हैं, मेरे लिए इससे बड़ी बाती और क्या होगी. वे कहती हैं कि मैं हमेशा चाहती हूं कि कुछ अलग करूं, ताकि मेरे चाहने वाले दर्शकों को मेरा काम पसंद आये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X