मॉडल एक्ट्रेस पूजा भसीन जल्द ही अभिनेत्री दिव्या दत्ता और रणवीर शोरे के साथ एक फिल्म में आ रही हैं. लाइफकेयर फार्मेसी, एयरटेल मैराथन, ओकाया बैटरी, हरियाण टूरिज्म, माइक्रोटेक, एयरटेल पेमेंट बैंक आदि टीवीसीज में एक्टिंग कर पूजा ने टीवी ऐड इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बनाया है. पूजा को छोटे परदे पर असली पहचान मिली जिंदगी चैलन पर प्रसारित हुए सीरियल अगर तुम साथ हो से. इस सीरियल में पूजा की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था. पूजा कहती हैं कि छोटे परदे पर अपनी इमेज बनाना या अलग मुकाम बनाना टफ है. मैं खुशिकस्मत हूं कि दर्शक मुझे पसंद कर रहे हैं. अभी कुछ ऑफर मिले हैं और जल्द ही इन पर काम शुरू करने वाली हूं. पूजा कहती हैं अब बस इंतजार है अपने नये प्रोजेक्ट का, जिसमें दर्शकों के लिए कुछ अलग करने का मौका मिले. पूजा ने अभी हाल ही में कई टीवीसी किये हैं. पूजा हाल ही में कुछ दिनों के लिए साउथ में रहकर वापस दिल्ली आयी हैं.
Telly News
दिव्या दत्ता के साथ फिल्म में दिखेगी ‘विज्ञापन वर्ल्ड’ की खूबसूरत बाला
- by
- July 18, 2017
- 0 Comments
- 639 Views