बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा फिल्ममेकर्स में से एक करण जोहर ने जब से यह न्यूज़ शेयर की थी कि वह सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं तभी से हम सब उन नन्हें मुन्नों की एक झलक पाने को बेताब थे, ऐसे में कल रक्षाबंधन के अवसर पर करण जोहर ने पहली बार अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही की एक क्लियर पिक्चर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. यश और रूही की यह पिक्चर देख कर हम बस इतना ही कह सकते हैं कि दोनों ही सुपर क्यूट है और अपनी दादी की गोद में बहुत ही जंच रहे. करण जौहर इस साल 7 फरवरी को सरोगेसी के जरिए इन जुड़वा बच्चों के सिंगल पैरेंट बने और उन्होंने अपने बच्चों का नाम यश और रूही अपने माता पिता के नाम पर रखा है. कल का दिन ना सिर्फ यश और रूही का पहला रक्षाबंधन होने की वजह से खास था बल्कि इसलिए भी खास था क्योंकि कल यह दोनों 6 महीने के हो गए.
Feature & Reviews
फाइनली सबको मिली यश और रूही की ‘क्लियर झलक’
- by
- August 8, 2017
- 0 Comments
- 598 Views
