फिर अटकी श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हसीना पार्कर’
Feature & Reviews

फिर अटकी श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हसीना पार्कर’

सौम्या श्री
श्रद्धा कपूर की आने वाली फ़िल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित है, जिसकी रिलीज डेट को लेकर काफी मुश्किलें हो रही है. हसीना पारकर की भूमिका निभा रही श्रद्धा का जब पहला फ़िल्म पोस्टर रिलीज हुआ था, तब से ही दर्शक इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन किसी न किसी कारण यह फ़िल्म रिलीज ही नही हो पा रही है. पहले यह फ़िल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर फ़िल्म जग्गा जासूस को देखते हुए फ़िल्म की रिलीज डेट खिसका कर 18 अगस्त कर दिया गया था लेकिन यह फ़िल्म इस डेट पर भी रिलीज न हो पायी. फ़िल्म के प्रोड्यूसर फुरकान खान का कहना है की फ़िल्म को बनाने में काफी रिसर्च और मेहनत लगी है, इसीलिए वह इस फ़िल्म को सोलो रिलीज करना चाहते है जो संभव हो नही पा रहा है.खैर, अब इस फ़िल्म की रिलीज डेट 22 सितम्बर कर दी गयी है. खबर तो यह भी आ रही है की संजय दत्त की कमबैक फ़िल्म भूमि भी श्रद्धा की इस फ़िल्म के आस पास ही रिलीज होगी, तो इससे कयास लगाये जा रहे है की फ़िल्म की रिलीज डेट और आगे बढ़ाई जा सकती है. आखिरी बार श्रद्धा फ़िल्म ओके जानू में अपने एक्स बॉयफ़्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखी थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X