अपने दर्शकों को डराने और गुदगुदाने के लिए आंचल सोनी लेकर आ रही हैं फिल्म ‘बाप रे बाप’. कल्पना सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म बन कर तैयार है और इस दशहरा, यह भोजपुरिया दर्शकों के बीच होगी. फिल्म के बारे में आंचल सोनी कहते हैं कि यह फिल्म भोजपुरी के दर्शकों के लिए एक्साइमेंट भरा होगा. जहां यह एक ओर लोगों को डराएगी, वहीं दूसरी ओर कॉमेडी के सिक्वेंस उन्हें हंसने पर मजबूर कर देंगे. मतलब फिल्म ‘बाप रे बाप’ दर्शकों को मनोरंजन का एक अलग लेवल देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अभी फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर लांच कर दिए गए हैं. फ़िल्म का म्यूजिक भोजपुरी फिल्म जगत की जानी मानी कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने रिलीज़ किया है. बता दें कि फिल्म ‘बाप रे बाप’ का निर्माण खुद आंचल सोनी कर रही हैं और वे इसमें अभिनय करती भी नजर आएंगी. हॉरर और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन से बनी इस फ़िल्म की की पटकथा और निर्देशन आंचल सोनी ने किया है. फ़िल्म की मुख्य भूमिका में आंचल सोनी के अलावा गौरव झा, रितु पाण्डेय, ग्लोरी, सोनू झा, सी.पी.भट्ट, राम मिश्रा, देव सिंह, करन पाण्डेय, अरुण सिंह, और उमेश सिंह नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में दामोदर राय का संगीत और राजेश मिश्रा, फनिंदर राव, मुन्ना दुबे, राजकुमार द्वारा लिखे गए गीत दर्शकों को खूब पसंद आएगी. भोजपुरी फ़िल्म ‘बाप रे बाप’ के गाने मोहन राठौर, अलोक कुमार, गौरव झा, खुशबू जैन, ममता राउत, अलका झा ने गाए हैं. फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर लांच कर दिया गया है.

Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022