बॉलीवुड अभिनेत्री मनोरंजन-जगत में अपनी अबतक की यात्रा को अद्भुत मानती हैं. मेघना नायडू को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये 15 से अधिक वर्ष हो गये हैं. उनका मानना है कि मनोरंजन-जगत का परिदृश्य बदल गया है, क्योंकि अब यहां कलाकारों की संख्या अधिक है. मेघना ने कहा, मनोरंजन-जगत की मेरी यात्रा अद्भुत है. मैंने यहां कई वर्षों तक शानदार काम किया. बिल्कुल अब काम का परिदृश्य बदल गया है और जब मैंने यहां काम शुरू किया था, तब से लेकर अब तक पांच गुना अधिक कलाकार हैं. अब यह एक अलग तरह का खेल बन गया है, लेकिन मैं अब भी वहीं काम कर रही हूं, जो मैं करना चाहती हूं, और तबतक यहां बनी रहूंगी, जबतक चाहूंगी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमें फिल्मों और टीवी की तुलना नहीं करनी चाहिए. दोनों अलग-अलग हैं.
Feature & Reviews
बॉलीवुड अब अलग तरह का ‘खेल’ बन गया है : मेघना नायडू
- by
- July 28, 2017
- 0 Comments
- 389 Views