वाणी कपूर पिछले साल रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘बेफिक्रे’ में पहले ही काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ चुकी हैं. अपनी पहली फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में देसी लड़की के अंदाज में नजर आईं वाणी के ‘बेफिक्रे’ अदांज को देखकर उनके फैन्स भी दंग रह गए थे, लेकिन अब वाणी कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उनके फैन्स एक बार फिर उनका बोल्ड अंदाज देख पा रहे हैं. दरअसल वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को कपड़े उतारने का चैलेंज दिया है. वाणी अकेली नहीं, बल्कि एक्ट्रेस काल्की कोचलिन भी उनके इस चैलेंज में उनका साथ दे रही हैं. काल्की को कैमरे के सामने अपने कपड़े बदलते हुए भी देखी जा रही हैं. वैसे सोशल मीडिया पर कई एक्टर्स और सेलेब्रिटीज अपने फैन्स को अलग-अलग चैलेंज देते रहते हैं, लेकिन इन दोनों हीरोइनों के इस चैलेंज ने कुछ समय के लिए चौंका दिया. वाणी और काल्की कोचलिन के इस चैलेंज का नाम है #StripsToBasics. दरअसल यह चैलेंज एक डिजाइनर ब्रांड का है जिसे वाणी और काल्की प्रमोट कर रही हैं. इसको लेकर वाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अपनी शर्ट उतारे दिख रही हैं. हालांकि वाणी ने अभी तक अपना पूरा वीडियो शेयर नहीं किया है और वह जल्द ही इसपर और भी वीडियो शेयर करने वाली है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फैन्स को दी है. आप खुद ही देख लीजिए कि वो इस वीडियो के जरिए किस तरह का चैलेंज दे रही हैं. वाणी ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘इसे लेकर काफी उत्साहित हूं, आप तक जल्द ही कुछ खास लाने वाली हूं उससे पहले देखें एक झलक.
Feature & Reviews
बोल्ड अंदाज में अब ‘बेफिक्र’ दिख रही हैं वाणी कपूर
- by
- August 5, 2017
- 0 Comments
- 450 Views