इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड के बैनर तले बनी मल्टीस्टारर फिल्म “इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान” अब दर्शको के मनोरंजन के लिए बनकर तैयार है. निर्माता अनिल काबरा और प्रदीप सिंह द्वारा एक बेहतरीन और देशभक्ति से सम्मिलित इस फिल्म का निर्देशन फ़िरोज़ ए.आर.खान ने किया है. फिल्म में यश कुमार, प्रियंका पंडित, निशा दुबे, रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, अरविंद अकेला कल्लू, आदित्य मोहन, अनिल यादव, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, अभिनव कुमार, गौरी शंकर, देव सिंह, स्वीटी छाबड़ा, कनक पांडेय, निधि झा, माया यादव, आनंद मोहन पांडे, जसवंत कुमार, उदय तिवारी, राधे मिश्रा, प्रेम दुबे, करण पांडेय, उज़ैर खान, जय सिंह, अनूप अरोरा इत्यादि कलाकारों ने अपने जबरदस्त अभिनय का जलवा बिखेरा है, जिसे फिल्म में देख सकेंगे. फिल्म की एक्ट्रेस प्रियंका पंडित कहती हैं कि इस फिल्म में काम करने में बहुत मज़ा आया. कनक पांडेय कहती हैं कि फिल्म कि शूटिंग के दौरान देशभक्ति का जुनून फील होता था, लोगों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आएगी. फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने कहा कि अक्सर फिल्मो में इंडिया और पाकिस्तान के युद्ध को लड़ाई झगड़े, बम-बिस्फोट के साथ फैसला करते हुए देखा है, लेकिन इस फिल्म के माध्यम से पहली बार इंडिया और पाकिस्तान के फौजियों को क्रिकेट का मुकाबला कर देखा जाएगा. निर्माण से ही चर्चाओं में रही इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में पूरी की गयी है और दर्शको के मनोरंजन के लिए फिल्म को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के ठीक कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया जा रहा है, ताकि दर्शको में फिल्म को लेकर और अपने वतन के सम्मान की भावना भी कायम रहे.
Bhojpuri
News & Gossips
मल्टीस्टारर फिल्म ‘इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान’ में दिखेगा क्रिकेट का जुनून
- by
- July 19, 2017
- 0 Comments
- 585 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022