एक्ट्रेस कांची सिंह ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है सीरियल को अलविदा कह दिया है. कांची शो में रश्मि सिंघानिया की बेटी गायत्री का रोल निभा रही थीं. कहा जा रहा है कि कांची शो में अपने रोल से खुश नहीं थीं. कांची ने भी इस खबर पर मुहर लगाते हुए कहा, ‘हां मैंने शो छोड़ दिया है. मुझे उस रोल में कोई फ्यूचर नहीं दिख रहा था. मेरे कैरेक्टर को एकदम साइडलाइन कर दिया गया था. मैं शो के प्रोड्यूसर राजन शाही का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे इस इंडस्ट्री में लॉन्च किया.’ कांची ने आगे कहा कि वो अब केवल लीड रोल निभाना चाहती हैं और ऐसे ही सीरियल्स में काम करेंगी. कांची से पहले उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहन मेहरा ने बिग बॉस के लिए ये शो छोड़ा था. रोहन सीरियल में उनके भाई नक्श का रोल निभा रहे थे. शो की लीड एक्ट्रेस हीना खान भी काफी महीनें पहले शो छोड़ चुकी हैं.
Telly News
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को कांची सिंह ने कहा गुडबाय
- by
- August 7, 2017
- 0 Comments
- 580 Views