बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान रेस 3 में काम करते नजर आ सकते हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि सलमान खान रेस के तीसरे संस्करण में काम कर सकते हैं. चर्चा है कि निर्माता रमेश तौरानी की फिल्म रेस-3 में सलमान स्टाइलिश खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. रमेश तोरानी पिछले चार सालों से सलमान को ‘रेस’ में काम करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे और अब लगता है कि आखिरकार उनकी ये कोशिश सफल हो गई है.कहा जा रहा है कि सलमान ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है लेकिन सलमान ने इस फिल्म को करने के लिए एक शर्त रखी थी और माना जा रहा है सलमान की ये शर्त मान ली गई है.शर्त ये थी की फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा करेंगे जो सलमान के साथ ‘डांसिंग डैड’ पर काम करने वाले थे, लेकिन अब रेमो उस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डालकर ‘रेस-3’ पर काम कर सकते हैं.गौरतलब है कि रेस के पहले दो भाग का निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान ने किया था.दोनों ही फिल्मों में विलेन का रोल हीरो के बराबर पावरफुल था.पहले भाग में अक्षय खन्ना और दूसरे में जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल किया था. अब सलमान को विलेन बनाये जाने का ऑफर है.
Feature & Reviews
रेस-3 में स्टाइलिश खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे दबंग खान
- by
- August 7, 2017
- 0 Comments
- 636 Views