श्रद्धांजलि : नहीं रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सितारों ने दी श्रद्धांजलि
News NewsAbtak

श्रद्धांजलि : नहीं रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सितारों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का निधन हो गया है. वह 84 साल के थे. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति के निधन की पुष्टि की है.

अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘भारी दिल से आपको सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का आर.आर. अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे देश के लोगों की प्रार्थना के बावजूद निधन हो गया है. मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं.’

प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. उनके निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है. नेताओं के अलावा कई फिल्मी सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताते हुए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, ”भारत ने एक महान और सम्मानित नेता को खो देता है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

रणदीप हुड्डा लिखते हैं, ‘एक सच्चे स्टेट्समेन, भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति, नेशन को नुकसान पहुंचा है। ओम् शांति’। वहीं, श्रद्धा कपूर ने टूटा हुआ हार्ट इमोजी और एक हाथ जोड़े हुए इमोजी बनाकर प्रणब मुखर्जी की तस्वीर शेयर की है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा, ”भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संवेदना और प्रार्थना.”

आपको बताते कि प्रणब मुखर्जी ने जुलाई 2012 में भारत के 13वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. वह 25 जुलाई 2017 तक इस पद पर रहे थे. प्रणब मुखर्जी को 26 जनवरी 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X