2019 के शुरुआत से लेकर इस साल के खत्म होने तक कई ऐसी फिल्में बॉलीवुड में रिलीज हुई जो पॉलिटिकल मुद्दों पर आधारित रही.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले जनवरी में रिलीज हुई ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित थी. इस फिल्म में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर ने निभाया. फिल्म में मुख्य तौर पर मनमोहन सिंह के पीएम रहते लिए गए फैसलों को दर्शाया गया था.
वहीँ लोकसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रिलीज होने वाली थी. लेकिन विपक्ष के सवाल उठाने और शिकायत दर्ज करने के बाद फिल्म लोकसभा चुनावों के बाद 24 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का किरदार निभाया.
ठीक उसी दौरान बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ भी रिलीज हुई. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म शुरू से ही यह तथ्य साफ कर देती है कि बाल ठाकरे को शिवसेना बनाने की जरूरत क्यों पड़ी? फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया.