कैंसर की जंग से लड़ते-लड़ते 22 वर्षीय सायमा तमशी सिद्दीकी का इंतकाल हो गया. आपको बता दें कि सायमा ने शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. वहीं बहन के इंतकाल की खबर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने छोटे भाई के द्वारा मिली. बताया जा रहा है कि जब यह खबर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिली तब वह अमेरिका में थे.नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन को उनके ब्रेस्ट कैंसर के बारे में तब पता चला जब वह महज 18 साल की थी. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बहन के कैंसर की जानकारी दी थी. नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन सिद्धकी सायमा का शव लेकर पुणे से उनके पैतृक गांव बुढाना जो कि उत्तर प्रदेश में है वहां पर पहुंच चुके हैं. जहां उनका पूरा परिवार पहले से ही मौजूद है. सूत्रों की मानें तो रविवार सुबह करीब 8:00 बजे सायमा को बुढाना में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. बात करे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मों की तो बीते दिन वह मोतीचूर चकनाचूर में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अथिया शेट्टी भी महत्वपूर्ण भूमिका में रही.