29 साल पहले जब शाहरुख खान ने बाॅलीवुड में एंट्री मारते ही बना दिया था ‘दीवाना’
Bollywood Feature & Reviews

29 साल पहले जब शाहरुख खान ने बाॅलीवुड में एंट्री मारते ही बना दिया था ‘दीवाना’

23 Years of Deewana-Shahrukh Khan and Divya Bharti-Filmynism

‘आशिकी’ के बाद नाइंटीज के दशक में युवाओं को अगर किसी फिल्म से मोहब्बत थी, तो वो थी ‘दीवाना’ (Deewana)। जी हां, दिव्या भारती (Divya Bharti), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) व शाहरूख खान (Shahrukh Khan) वाली ‘दीवाना’। 25 जून को दीवाना का 29 साल हो गया। इसके साथ ही बाॅलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख को भी सिनेमा जगत में आए 29 साल हो गए। पहली ही फिल्म में दिव्या भारती के साथ उनकी मोहब्बत की यह दीवानगी लोगों को इतनी पसंद आई कि अब तक न उस फिल्म को भूल पाए हैं, न उसके खूबसूरत गाने को।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक जमाने में प्यार करने वालों के लिए रोल माॅडल हुआ करते थे। दीवानी, बाजीगर, डर जैसी फिल्मों से किंग खान ने प्यार का ऐसा पंचनामा सिखाया कि युवाओं के दिल में बस गए। शाहरूख खान की डेब्यू फिल्म दीवाना 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी और अब 29 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म हर बॉलीवुड प्रेमी के दिल में खास जगह रखती है। इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक ऐसा सुपरस्टार दिया, जिसने ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई। तब से लेकर अब तक लगभग तीन दशकों में शाहरुख खान ने ऐसी ऐसी फिल्में दी हैं, जो एक सुपरस्टार ही दे सकता है।

आपको पता है अपनी पहली ही सुपरहिट फिल्म रही ‘दीवाना’ को शाहरुख खान ने आज तक नहीं देखा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो अपनी पहली और आखिरी फिल्म नहीं देखना चाहते हैं।

फिल्म दीवाना में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की एंट्री सीन आज भी फैंस के दिल में ताजा है। बाइक पर बैठे शाहरुख कोई न कोई चाहिए गाते हुए यही कह रहे हों कि कोई न कोई चाहिए बाॅलीवुड पर राज करने वाला। और हुआ भी यही, शाहरूख खान ने बाॅलीवुड में अपनी ऐसी जानदार दस्तक दी कि दीवानों की दिल में घर कर गए। दीवाना में ऋषि कपूर लीड हीरो थे, दिव्या भारती हीरोइन और शाहरुख खान सेकेंड लीड। बाकी दोनों कलाकार उस वक्त सुपरस्टार थे। निर्माता-निर्देशक ने भी फिल्म के प्रमोशन में ऋषि कपूर का चेहरा ज्यादा इस्तेमाल किया था, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही शाहरुख खान को तारीफ पर तारीफ मिली और फिर शुरु हुआ एक ऐसा सफर जो आज भी चल रहा है। बाॅलीवुड के किंग खान की वो दस्तक उस जमाने के युवाओं के दिल में अब भी बाइक पर सवार एसआरके की तरह जवां है।

Shahrukh Khan with Divya Bharti.

1991 में शाहरुख खान ने अपनी पहली फिल्म हेमा मालिनी की ‘दिल आसना है’ साइन की थी, पर लीड एक्टर के रूप में उनकी पहली फिल्म 25 जून 1992 को दीवाना आई। ‘दीवाना’ के लिए शाहरुख खान ने बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी अपने नाम किया था। यह फिल्म 1992 में रिलीज बेटा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने 17 करोड़ की कमाई की। इसका संगीत 1992 का सबसे ज्यादा बिकने वाला संगीत था।

फिल्म ‘दीवाना’ से जुड़ा एक वाकया है, जो आप सुनकर दंग रह जाएंगे। दरअसल, फिल्म की लीड अभिनेत्री दिव्या भारती की खूबसूरती उस जमाने में तूती बोलती थी। बड़े-बड़े स्टार भी उनके सामने आकर आपा खो बैठते थे। इस फिल्म में भी कुछ वैसा ही हुआ था। एक सीन में ऋषि कपूर को दिव्या भारती के साथ एक किसिंग सीन करना था। इसमें उन्हें उनके मुंह के पास जाकर वापस आना था। पर, ऋषि उनकी खूबसूरती के इस कदर कायल थे कि वापस नहीं लौटे और किस कर बैठे। इसके बाद तो दिव्या भारती गुस्सा हो गईं और शूटिंग से चली गईं। डायरेक्टर ने उन्हें कैसे-कैसे मनाया था।

बता दें कि शाहरुख खान से पहले इस रोल के लिए सनी देओल, अरमान कोहली और सलमान खान को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन तीनों ने ही फिल्म रिजेक्ट कर दिया। सलमान खान ने फिल्म के लिए काफी ज्यादा फीस मांगी थी। बाद में धर्मेंद्र के कहने पर फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट किया गया।

Rishi Kapoor and Divya Bharti in Deewana.

शाहरुख खान के बचपन का नाम अब्दुर रहमान है। यह नाम उन्हें उनकी नानी ने दिया था। शाहरुख का पहले नाम अब्दुर रहमान हुआ करता था। हालांकि यह नाम कभी भी रजिस्टर्ड नहीं किया गया। इसके बाद उनके पिता ने उनका नाम बदलकर शाहरुख खान कर दिया।

1992 में बैक टू बैक शाहरुख खान की चार फिल्में रिलीज हुई थीं। दीवाना (25 जून), चमत्कार (8 जुलाई), राजू बन गया जैंटलमैन (13 नवंबर) और दिल आसना है (25 दिसंबर)। शाहरुख ने सबसे पहले दिल आसना है साइन की थी, लेकिन कारणवश उसकी रिलीज में देरी हो गई।

‘दीवाना’ को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था। बतौर निर्देशक यह उनकी भी पहली फिल्म थी। फिल्म के मेकर्स ने शुरुआत में क्लाईमैक्स को बदलने की सोची थी। वो चाहते थे कि दिव्या भारती अपने पहले पति के पास लौट जाए, लेकिन ऋषि कपूर ने निर्माता से कहा कि इस तरह फिल्म में दिव्या भारती की तीन शादियां दिखाई जाएंगे, तो भारतीय दर्शकों को पसंद नहीं आएगा, इसीलिए फिर क्लाईमैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X