बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन दोनों ही कोरोना वायरस पॉजिटीव पाए गए थे। जिसके बाद अब जोया अख्तर के घर को भी बीएमसी ने सील कर दिया है।
जावेद अख्तर अदाकारा रेखा के पड़ोसी हैं और दोनों के बंगले साथ में ही सटे हुए है। अभी तक जोया अख्तर या उनके परिवार के किसी सदस्य के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

दरअसल बीते मंगलवार को एक्ट्रेस रेखा के सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब सिक्योरिटी गार्ड के बाद 4 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है।
इतना ही नहीं ख़बरों की माने तो बीएमसी ने रेखा को सलाह दी थी कि वो अपना कोविड का परीक्षण करवाएं। रेखा ने कहा था कि वो खुद से अपना कोविड टेस्ट करवाएंगी और रिपोर्ट भेज देंगी।
अमिताभ बच्चन और रेखा के अलावा एक्टर अनुपम खेर के घर को भी बीएमसी ने सील किया था। अनुपम खेर की मां दुलारी देवी और उनके भाई-भाभी भी कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं। जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में बीएमसी ने उनके घर को भी सील किया।