सुनंदा शर्मा: एक आम लड़की से पंजाब की स्टार बनने तक का ‘सफर’
Celeb Fashion Celebrities

सुनंदा शर्मा: एक आम लड़की से पंजाब की स्टार बनने तक का ‘सफर’

पंजाब की सबसे मशहूर सिंगर सुनंदा शर्मा ने अपना एक मोटिवेशनल वीडियो ‘सफर’ शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी को बयां किया है कि किस तरह वह एक आम लड़की से स्टार बनी।

यह वीडियो हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जो लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने अपने अब तक के सफर से साबित किया है कि वह पंजाबी गायिकी की नई उम्मीद हैं।

सुनंदा शर्मा ने भले ही पंजाब के अमृतसर में जन्म लिया और मोहाली से अपना करियर शुरू किया, लेकिन गायिकी के प्रति उनके जुनून और कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि पूरी दुनिया में बसने वाला पंजाबी समुदाय आज उनका फैन है।

सुनंदा शर्मा के गीत ‘पटाके’ ने तो लोकप्रियता के सारे रिकार्ड ही तोड़ दिए। ‘पटाके’ के साथ ‘जानी तेरा ना’ और ‘मोरनी’ को भी श्रोताओं का बेहद प्यार मिला है।

https://www.youtube.com/watch?v=wKYHO-sPaeI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X