80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि अब बॉलीवुड से दूर अमेरिका में रहती हैं। मीनाक्षी ने हिंदी सिनेमा में ‘हीरो’, ‘घायल’, ‘शहंशाह’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी सुपर हिट्स फिल्मों में काम किया हैं। एक दौर था जब मीनाक्षी, माधुरी दीक्षित को टक्कर दिया करती थी पर आज मीनाक्षी ने फिल्मों से बहुत दूरिया बना ली है।
दरअसल मीनाक्षी ने शादी के बाद अमेरिका के डलास शहर में अपना आलीशान आशियाना बसा लिया है। अमेरिका में वो पिछले 25 सालों से रह रही हैं। साल 1995 में ही मीनाक्षी ने अमेरिका में रहने वाले इनवेस्टमेंट बैंकर हरीश मायर से शादी कर ली।
इन दोनों की कहानी भी फ़िल्मी है पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर रिश्ता इस कदर आगे बढ़ा कि उन्होंने शादी कर ली। मीनाक्षी की शादी का सस्पेंस ऐसा था कि कहा जाता है कि उनके परिवार के लोगों को भी इसकी जानकारी बाद में हुई। हरीश से शादी के बाद भी मीनाक्षी फिल्में करती रहीं।
बॉलीवुड में आज भी मीनाक्षी के मुरीदों की कमी नहीं है लेकिन वो अपनी दुनिया में खुश हैं। सिल्वर स्क्रीन की हसीन हीरोइन घर-गृहस्थी संवारने में जुटी है। कभी कभार हिंदुस्तान आती-जाती हैं।
56 साल की माीनाक्षी अब दो बच्चों की मां हैं। उनके बच्चों के नाम जोश मैसूर और केन्द्रा मैसूर है। भले ही एक जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस मीनाक्षी फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन सोशल मीडिय़ा पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपने घर की और डांस क्लासेस की तस्वीरें शेयर करती हैं।