बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में एक नया मोड़ तब आया जब राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और जांच की मांग की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत केस के मामले में सांसद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी साथ ही बताया कि सुशांत का केस कौन से वकील देखेंगे। सुशांत का केस दिल्ली के एक वकील ईशकरण सिंह भंडारी देख रहे हैं।
हाल ही में वकील ने मुंबई पुलिस को लेटर भी लिखा है और मांग की है कि सुशांत सिंह राजपूत का घर तब तक सील रहने दिया जाए जब तक इस केस की जांच खत्म नहीं हो जाती।
इस केस के बारे में बात करते हुए ईशकरण ने लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में बहुत सारे लोग न्याय की आस लगाए बैठे हैं। इसलिए मैंने इस केस को लीगली लेने का फैसला किया, ताकी इसकी सीबीआई जांच की जाए। कुछ सकारात्मक चीज़ें होती दिखाई दे रही हैं, पर रास्त अभी लंबा है, लेकिन न्याय होगा।