बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रात अकेली है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है। ट्रेलर में राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी और तिग्मांशु धूलिया जैसे सितारे भी नजर आए। यह फिल्म 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
दरअसल ‘रात अकेली है’ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक रौबदार पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। एक मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाते हुए वो अपने ही डिपार्टमेंट के खिलाफ चले जाते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार रोल और इसका सस्पेंस आपका ध्यान खींचने में पूरा कामयाब होगा। इस फिल्म में भी वो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे और सिस्टम के खिलाफ जाकर लड़ाई लड़ रह थे। ‘रात अकेली है’ का निर्देशन हनी त्रेहन ने किया है, वहीं अभिषेक चौबे ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।