सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती को लेकर सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बिहार पुलिस को बताया है कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह ने उन्हें विश करने के लिए मैसेज किया था. तब दोनों के बीच में चैट से ही काफी बात हुई थी.
उस दौरान सुशांत सिंह ने अंकिता को बताया कि “वो इस रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके है, वो इसे खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि रिहा चक्रवर्ती उन्हें काफी परेशान कर रही हैं.”
अब अंकिता ने अपनी इस चैट को बिहार पुलिस के साथ मिलकर शेयर किया है. इसके अलावा भी अंकिता ने उसके बाद के वक्त की काफी चैट जो उनके और सुशांत के बीच मे हुई है, वो भी बिहार पुलिस के साथ साझा की है. इसी के आधार पर अब बिहार पुलिस अपनी छानबीन करके सबूत इकट्ठा कर रही है.
दरअसल शनिवार को सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं इस केस में रिया को लेकर केके सिंह कई खुलासे करते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बेटे के साथ रिया ने धोखाधड़ी की तथा उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया है। एफआईआर के बाद अब रिया को गिरफ्तार करने की बात सामने आई है।