सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती निशाने पर, शक की हर सुई कर रही उसकी तरफ इशारा
News NewsAbtak

सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती निशाने पर, शक की हर सुई कर रही उसकी तरफ इशारा

Rhea Chakraborty and Sushant Singh Rajput on NCB Chargesheet-FIlmynism

सुशांत सिंह राजपूत ने सितंबर 2019 में Vividrage RhealityX Pvt Ltd नाम की एक कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी के लिए रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच काफी समय से बातचीत चल रही थी. इस कंपनी के नाम में भी रियलिटी शब्द में रिया का नाम शामिल किया गया. इतना ही नहीं, रिया ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को भी कंपनी में डायरेक्टर बनाने के लिए सुशांत को मना लिया.

इसी के एक दो महीने बाद सुशांत कथित तौर पर डीप डिप्रेशन का शिकार हुए और मुंबई के चार अलग-अलग डॉक्टरों से इलाज भी करवाने लगे. वहीं जनवरी 2020 में जब सुशांत का इलाज चल ही रहा था इसी बीच रिया के भाई शोविक ने सुशांत के साथ मिलकर एक और कंपनी Front India for World Foundation की शुरुआत की.

ये दोनों कंपनियां नवी मुंबई के एक छोटे से मकान के पते पर रजिस्टर्ड करवाई गईं. सुशांत की मौत से कुछ ही दिनों पहले ही रिया चक्रवर्ती ने संदेहास्पद तरीके से Vividrage RhealityX Pvt Ltd में से अपनी डायरेक्टरशिप छोड़ दी.

अब हालिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सुशांत के परिवार के वकील चाहते हैं कि सुशांत की प्रेमिका रिया को गिरफ्तार किया जाए और उसे सलाखों के पीछे डाला जाए. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों पर विस्फोटक आरोप लगाए है.

इंटरव्यू में सुशांत के परिवार के वकील ने कहा, ‘दिमाग पर पूरा नियंत्रण केवल तभी किया जा सकता है जब परिवार को काट दिया जाए. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को अपने पिता से बात करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. कई मौकों पर उन्होंने बॉडीगार्ड के माध्यम से अपने बेटे तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन वह भी बंद करा दिया गया. अगर वह अपने परिवार से नहीं कटता, तो वह इस तरह से आत्महत्या नहीं करता. इस अपराध को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X