सुशांत मामले को लेकर आए दिन कोई न कोई नई जानकारी सामने आ रही है. अब इस मामले में ये और दावा सामने आया है दरअसल हाल ही में एक न्यूज पोर्टल ने स्टिंग ऑपरेशन कर ऐसा खुलासा किया है, जिसकी वजह से रिया चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है.
न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि सुशांत की मौत के बाद रिया ने उस मुर्दाघर का दौरा किया था जहां पर सुशांत की बॉडी रखी गई थी. बताया गया था कि सुशांत का कूपर अस्पातल में पोस्टमार्टम हुआ था. अब खबर के मुताबिक रिया ने उसी अस्पताल का दौरा किया था और वहां 45 मिनट तक बिताए थे. सवाल ये खड़ा हो रहा है कि रिया को मुर्दाघर में जाने की इजाजत कैसे मिली?
ये भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का ‘प्यार के कुछ महीने बाद वाला…’ वीडियो वायरल
खबरों की माने तो स्टिंग ऑपरेशन में मुर्दाघर का एक अधिकारी द्वारा बताया गया है कि रिया को गैर-कानूनी तरीके से एंट्री मिली थी. ऐसा भी बताया गया है कि उन्हें इस काम में मुंबई पुलिस का सहयोग मिला था. इतना ही नहीं इस मामले के पुरे जांच में मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल उठते रहे हैं.
इस पर सुशांत के वकील विकास सिंह ने नाराजगी जताई है कि किस आधार पर रिया को मुर्दाघर जाने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि जो रिया खुद सुशांत को आठ जून को छोड़कर चली गई थीं, वो क्यों फिर मौत के बाद मुर्दाघर गईं.