सीबीआई ने सुशांस सिंह राजपूत मामले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की तीन टीमें तैयार की गई हैं जिनमें कुल 16 अफसर हैं। जो तीन हिस्सों में काम करेगी। सीबीआई की पहली टीम को इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे- केस डायरी, क्राइम सीन के फोटो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और दर्ज किए गए गवाहों के बयान की कॉपी को जमा करने की जिम्मेदारी दी गई है।
दूसरी टीम, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोग, सुशांत के पूर्व मैनेजर,उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। तीसरी टीम, इस मामले में प्रोफेशनल रंजिश, बॉलीवुड के नामचीन लोग और सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें : सुशांत केस में CBI ने पूर्व डीसीपी का किया बयान दर्ज, मुंबई पुलिस ने सौंपे दस्तावेज
वही सीबीआई के कुछ अधिकारी पहले दिन सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ कर रहे है। नीरज मई 2019 से सुशांत सिंह राजपूत के यहां काम करता था। बिहार पुलिस ने भी कुक नीरज से पूछताछ की थी। कुक नीरज ने मीडिया के सामने उस दिन की पूरी घटना बताई है। हालांकि इससे पहले भी सुशांत के कुक नीरज से पहले मुंबई पुलिस ने 6 घंटे पूछताछ की थी।
उन्होंने बताया था कि सुशांत उस दिन सात बजे जग गए थे। इसके बाद नीचे आए और मुझसे ठंडा पानी मांगा। बीमारी की वजह से उन्हें ठंडा पानी देने से मना किया गया था। रिया मैम ने कहा था। कुक नीरज ने बताया कि मैंने उन्हें नॉर्मल से थोड़ा सा ठंडा पानी पीने के लिए दिया। पानी पीने के बाद वह मुस्कुराए थे। फिर अपने कमरे में चले गए। बाद में मैंने उन्हें जूस दिया।
ये भी पढ़ें : #SSRMysteryCase: सुशांत की हत्या की पहले से थी जानकारी, गणेश हिवारकर ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई
कुक ने बताया था, जब मैं दोपहर के खाने के बारे में पूछने गया तो कमरा बंद था। कुछ देर तक मैंने खटखटाया। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। एक से डेढ़ घंटे बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो हम परेशान हो गए। दरवाजा खुला तो हम दंग रह गए थे। साहब पंखे से झूल रहे थे। उन्होंने अपने कुर्ते से फंदा लगाया था।
नीरज ने बताया कि दीवाली के बाद पहले वाला घर इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वहां पर भूत-प्रेत का साया था। नीरज ने बताया था कि सुशांत के पहले वाले घर में लिफ्ट अपने आप चलने लगती थी। लाइट अपने आप ऑन-ऑफ होती थी। ड्रम की आवाज आती थी। मैंने भी ड्रम की आवाज दो बार सुनी। साहब को डर भी लगता था।