अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में बीते शुक्रवार को CBI एसआईटी ने सुशांत के कुक नीरज व उनके हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा से पूछताछ की व उनका बयान दायर करवाया है। वही आज CBI टीम सुशांत के फ्लैट में सुसाइड सीन को रीक्रिएट की है।
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार सुशांत के जीजा व हरियाणा के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह CBI टीम की इस केस की जाँच में सहायता करने के लिए तैयार हो गए हैं। सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार केस की जाँच में ओपी सिंह एसआईटी टीम को असिस्ट करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें : सुशांत की पोस्टमॉर्टम में जल्दीबाजी और रिया का मुर्दाघर जाना,जुड़ा है कोई आपस में कनेक्शन?
ख़बरों की माने तो ओपी सिंह के पास सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया च्रकवर्ती की पिछले एक वर्ष की कॉल डिटेल्स उपस्थित हैं, जिसे वो CBI एसआईटी को सौंपने वाले हैं। इसके अतिरिक्त रिया च्रकवर्ती की कॉल डिटेल्स से यह तक खुलासा हुआ है कि रिया ने बीते एक वर्ष में कई लोगों से घंटों तक लम्बी वार्ता की है, हांलाकि वो लोग कौन हैं इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
वैसे ओपी सिंह का इस केस की जाँच में शामिल होना बेहतरीन कही जा सकती है। वैसे CBI टीम ने शुक्रवार को सुशांत के घर का दौरा किया था व उन्होने सुशांत के अपार्टमेंट की डीजिटल वीडियो रिकोर्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया है।