सुशांत की पोस्टमॉर्टम में जल्दीबाजी और रिया का मुर्दाघर जाना,जुड़ा है कोई आपस में कनेक्शन?
Bollywood

सुशांत की पोस्टमॉर्टम में जल्दीबाजी और रिया का मुर्दाघर जाना,जुड़ा है कोई आपस में कनेक्शन?

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की. इस केस को सुलझाने का काम सीबीआई (CBI)ने शुरू कर दिया है. परिवार और फैंस को उम्मीद हैं कि जल्द सच सबके सामने आएंगा। वही इस मामले को लेकर कोई न कोई नया खुलासा सामने आ रहा है.

सुरजीत सिंह राठौड़ (Surjeet Singh Rathore) नाम का एक शख्स ने एक निजी टीवी पर दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रिया चक्रवर्ती को लेकर चौकाने वाले खुलासे किये हैं. सुरजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि वह 15 जून को रिया चक्रवर्ती के साथ मुर्दाघर गए थे. वहां रिया ने सुशांत का शव देखा और कहा ‘सॉरी बाबू’. उन्होंने आगे बताया कि रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती और उसकी मां भी सुशांत का शव देखना चाहते थे. लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया.

ये भी पढ़ें : एक बार फिर रिया चक्रवर्ती शक के दायरे में, मुर्दाघर में जाने की कैसे मिली इजाजत?

न्यूज़18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरजीत सिंह राठौड़ उस वक़्त रिया के साथ था जब रिया मुर्दा घर गई थी. उन्होंने आगे बताया कि मैंने सुशांत के चेहरे से सफेद कपड़ा हटाया, रिया ने अपना हाथ सुशांत की सीने पर रखा और कहा ‘सॉरी बाबू. उन्होंने कहा मुझे संदेह हुआ कि ये इस तरह से सॉरी क्यों कह रही है, लेकिन फिर वो खूब रोने लगी और फिर मैं उसे बाहर लेकर आ गया.

इतना ही नहीं सुशांत के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और समय को लेकर भी लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं जिसको लेकर कोई संदेह भी किये जा रहे हैं. दरअसल एक्टर शेखर सुमन ने कुछ दिन पहले मीडिया में ये सवाल रखा था कि सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान का पोस्टमार्टम 2 दिन में किया गया क्योंकि कोविड-19 का चक्कर था. तो फिर सुशांत के मामले में कोविड-19 का केस अप्लाई नहीं होता क्या? इतनी क्या जल्दी थी कि उनका पोस्टमार्टम तुरंत कर दिया गया.

कई लोगों ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल किए कि सुशांत का पोस्टमार्टम इतनी जल्दबाजी में क्यों हुआ. सुशांत का पोस्टमार्टम 14 जून को ही हो गया था. मालूम हो कि सुशांत का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में हुआ था. उनका पोस्टमार्टम रात में हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X