देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस (72th Republic Day) मना रहा है। इस खास मौके पर आमलोगों के साथ-साथ नेता से लेकर अभिनेता तक सब सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut), सोनू सूद (Sonu Sood), जॉन अब्राहम (John Abraham), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सहित कई बॉलीवुड सितारों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। बाॅलीवुड व टीवी के कलाकार तिरंगे के साथ अपनी फोटो शेयर कर बधाई दे रहे हैं।
बाॅलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर तिरंगे के साथ अपनी तीन तस्वीर शेयर कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को एकजुट होकर रहना चाहिए। सुरक्षित रहना चाहिए। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन से बॉलीवुड कलाकार ने किस तरह से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
लाॅकडाउन में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने तिरंगे के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। वहीं, अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने बधाई संदेश देते हुए लिखा है सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें। आइए, हम सब मिलकर देश में शांति, समरसता और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट रहने का संकल्प लें और देश के निरंतर विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएँ।
अभिनेता जाॅन अब्राहम (John Abraham) ने लिखा है तन मन धन से बढकर जन गण मन। उन्होंने लिखा है सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) की टीम की ओर से आपसभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। 14 मई 2021 को सिनेमा हाॅल में मिलते हैं हमलोग।
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कई फोटो शेयर करते हुए लिखा है हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए। वहीं, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है मेजर जनरल जीडी बख्शी का एक वीडियो शेयर कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है आपको जानना चाहिए कि हमें आजादी कैसे मिले।