बाॅलीवुड अभिनेता वरूण धवन (Varun Dhawan) व फैशन डिजाइनर नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने और उनके बारे में बात करने का दौर चल रहा है। वरूण ने भी पत्नी नताशा के साथ दो फोटो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। इस फोटो में वरूण नताशा के गालों को चूमते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि (Varun Dhawan) व नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी अलीबाग के द मेंशन हाउस में रविवार की रात आयोजित हुई थी। इस शादी में करण जोहर सहित बाॅलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं। दोनों ने शादी के बाद भी मीडिया के लिए फोटो क्लिक करवाई थीं। अब दोनों की यह फोटो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। दोनों का मेगा रिसेप्शन दो फरवरी को मुंबई के ही एक फाइव स्टार होटल में आयोजित होने वाला है।