2020 बाॅलीवुड के लिए भले ही अच्छा नहीं बीता हो, पर 2021 बहुत कुछ खास होने वाला है। अनुष्का शर्मा मां बनीं, तो कपिल शर्मा दुबारा पापा, तो वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने शादी की। अब बॉलीवुड (Bollywood) का एक और कपल अपने रिश्ते को नए मुकाम देने वाला है। जी हां, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) जल्द ही शादी करने वाले हैं। बडी बात यह कि प्रियांक और शजा एक महीने के अंतराल में तीन बार शादी कर सकते हैं।
करीम मोरानी (Karim Morani) ने बेटी की शादी को लेकर कहा, कोविड का माहौल है तो हम लोग मेहमानों को बुलाकर पार्टी क्या ही कर सकेंगे। पहले रजिस्टर्ड मैरिज कर रहे हैं, जैसा हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़कियों के केस में होता है। वह घर पर ही होगी। मालदीव (Maldives) वाली बात फिलहाल पक्की नहीं है। कोविड के चलते सिर्फ घर के लोग इनवाइटेड होंगे। पावना लेक पर 5 फरवरी को फेरे हो सकते हैं। इस पर भी डिसकशन चालू है। बता दें कि इस शादी को लेकर बाॅलीवुड से लेकर बाहर तक तरह तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। कई लोग इस तीन-तीन बार शादी को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और शजा मोरानी (Shaza Morani) की पहली शादी 4 फरवरी को मुंबई में ही होगी। दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके अगले दिन यानी 5 फरवरी को पावना लेक के पास दोनों हिंदू रिवाज के तहत फेरे लेंगे और मार्च के पहले सप्ताह में वे मालदीव में क्रिश्चियन रिवाज से शादी करेंगे। मतलब एक ही महीने में तीन-तीन बार शादी।
प्रियंका शर्मा (Priyank Sharma) के मौसा शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने का कहना है कि प्रियांक और शजा की शादी हो रही है। बता दें कि प्रियंक शर्मा ने 2013 में फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2020 में वे सब कुशल मंगल में भी नजर आए, जो रवि किशन की बेटी रीवा की डेब्यू फिल्म थी। शजा (Shaza Morani) ऑलवेज कभी कभी और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं। दोनों बड़े फिल्मी घराने से हैं, इसलिए शादी की बात हर जुबां तक पहुंचना लाजिमी हो गया है।
एक तरफ जहां परिवारों में इस शादी को लेकर काफी उत्सुकता है तो वहीं अब इस शादी में हिंदू-मुस्लिम एंगल पर भी चर्चा कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि शादी को लेकर भी बवाल मच सकता है। प्रियांक शर्मा और शजा की इस शादी में कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम एंगल ढूंढ़ने की कोशिश कर सकते हैं।